नवजात शिशु की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

12/21/2019 6:10:10 PM

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर समय पर नवजात का इलाज किया जाता तो बच्चे की जान बच सकती थी।



 मृतक नवजात के पिता कृष्ण ने बताया कि वो कल सुबह अपनी पत्नी को लेकर सिविल अस्पताल में आए थे, जहां उनकी पत्नी की जांच नर्स ने की और उन्होंने बताया कि जच्चा-बच्चा ठीक है, आप अपने घर जाओ, लेकिन घर पहुंचते ही लेबर पेन शुरू हो गया, जब परिजन गर्भवती महिला को सिविल अस्पताल में वापिस लेकर आए तो नर्स उन्हें को घुमाती रही।



वहीं मरीज के परिजनों ने बताया कि उन्होने नर्स से पूछा कि अब हालत कैसी हैं तो नर्स बोली कि सब ठीक है।  परिजनों ने जाकर जब बच्चे को देखा तो उसकी मौत हो चुकी। 

बताया जा रहा है कि बच्चे की मौत के बाद जब परिजनो ने सिविल अस्पताल में हंगामा शुरू किया तो मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई वहीं मृतक नवजात के परिजनों को शिकायत देने के लिए कहा लेकिन बच्चे का पोस्टमार्टम करवाने के डर से परिजन नवजात के शव को अपने साथ लेकर घर चले गए। हांलाकि परिजनों ने मौखिक रूप से स्टाफ नर्स की शिकयत दर्ज जरूर की है। 

Isha