नवनियुक्त DGP शत्रुजीत कपूर की अपराधियों को नसीहत, क्राइम छोड़ दो या जगह छोड़ दो

8/16/2023 5:15:43 PM

पंचकुला (उमंग श्योराण) : प्रदेश के नवनियुक्त डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने पदभार ग्रहण कर लिया है। कमान संभालने के बाद कपूर ने प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से भी मुलाकात की। उसके बाद अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस की। इस दैरान शत्रुजीत कपूर ने कहा कि जो भी दिक्कतें हैं उन पर तुरंत कार्रवाई होगी। कोशिश रहेगी पुलिस के साथ अन्य जगह जो दिक्कत होगी उस पर काम करेंगे। समाज में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों के लिए पुलिस खासतौर पर ध्यान रखेगी। बेटियां जब घर से निकले सुरक्षित महसूस करें और परिजनों को चिंता ना रहे इस पर पुलिस काम करेगी।

आगे उन्होंने कहा कि पुलिस में अच्छा काम करने वालों को तवज्जों मिलेगी। जो ठीक से काम नहीं कर रहे हैं उनको भी प्रेरित किया जाएगा। पुलिस कर्मियों की ट्रेंनिग को भी महत्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वक़्त 50 हज़ार से ज्यादा पुलिस कर्मी हैं, सभी को बेहतर ट्रेंड किया जाएगा। नूंह में दोबारा यात्रा निकाले जाने के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि इस मामले में स्थानीय प्रशासन और सरकार के साथ चर्चा करेंगे फिर इस पर बात होगी। कपूर ने कहा कि डायल 112 शुरू होने के बाद रिस्पॉन्स टाइम बेहतर हुआ है। गैंग्स्टर बड़ी समस्या है लेक़िन असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी। लोगों की ग्रीवेंस पर ध्यान रखा जाएगा, वो ख़त्म हो इसके लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नूहं हिंसा में अभी जांच चल रही है, सभी चीजें सामने आएंगी। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा है कि प्रदेश में अपराधी या क्राइम छोड़ दें या फिर जगह छोड़ दें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Editor

Mohammad Kumail