नवनियुक्त जे.बी.टी. को अलॉट होगा जिला कैडर

6/16/2019 2:21:33 PM

चंडीगढ़ (पांडेय): हरियाणा शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव की तैयारी कर ली है। ट्रांसफर से पहले प्रदेश के करीब 12 हजार नवनियुक्त जे.बी.टी. को जिला कैडर अलॉट करने की कवायद भी की जा रही है। बीते साल इन शिक्षकों को ज्वाइङ्क्षनग के समय अस्थायी तौर से जिला अलॉट किया गया था। अब नए सिरे से जे.बी.टी. को स्थायी जिला अलॉट करने के लिए अगले सप्ताह से आवेदन मांगे जाएंगे।  कैडर अलॉट होने के बाद ही एक साथ पी.जी.टी. और जे.बी.टी. के तबादले किए जाएंगे।

संभावना है कि जून में ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से जून में ट्रांसफर ड्राइव खोलने को लेकर मशक्कत शुरू हो गई है। विभाग ने इस बार नया सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिसमें एक साथ पी.जी.टी. और जे.बी.टी. के तबादले किए जाएंगे।

Shivam