भाखड़ा नहर से मिली नव विवाहिता की डेड, चुन्नी से गला घोट कर हत्या करने का शक... पुलिस कर रही जांच

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 03:59 PM (IST)

करनालः   भाखड़ा नहर से आज सुबह 25 वर्षीय नव विवाहिता की डेड बॉडी बरामद की गई है। विवाहिता की डेड बॉडी पंजाब कुरुक्षेत्र की तरफ से पानी में बह कर आ रही थी। जैसे ही वह चमार खेड़ा के पास पहुंची लोगों की नजर डेड बॉडी पर पड़ी । उन्होंने तुरंत  गोताखोर प्रकट सिंह को बुलाया और शव को बाहर निकलवाया। फिलहाल अभी डेड बॉडी की पहचान नहीं हो पाई, पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

  देखने से लगता है कि विवाहिता की चुन्नी से गला घोट कर हत्या की गई। सदर थाना प्रभारी मौके पर टीम के साथ पहुंचे और डेड बॉडी को कब्जे में लिया है। फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static