400 साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में अगली सुनवाई 5 को

10/2/2018 1:21:43 PM

पंचकूला(धरणी): गुरमीत राम रहीम के डेरे में बने अस्पताल में 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में शनिवार को पंचकूला की सी.बी.आई. अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए पेश हुआ तो वहीं आरोपी पंकज गर्ग और महेंद्र इंसां प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश हुए। सुनवाई के दौरान गवाह हंसराज की गवाही हुई साथ ही बचाव पक्ष द्वारा पिछली सुनवाई में लगाई गई याचिका पर कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया। 

कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए बचाव पक्ष की याचिका को मंजूर कर लिया है, अब इस मामले में अगली तारीख पर अन्य गवाह गुरदास सिंह तूर के बयान दर्ज होंगे। गुरदास सिंह तूर की गवाही होने के बाद दोनों गवाहों का इकट्ठे क्रास एग्जामिनेशन होगा। मामले की अगली सुनवाई 5 अक्तूबर को होगी । गौरतलब है कि कोर्ट द्वारा तीनों आरोपियों पर धारा 326, 417, 506,120बी आई.पी.सी. के तहत आरोप तय किए जा चुके हैं। आरोपियों को उन पर तय आरोपों की एक कॉपी भी दी जा चुकी है।

Deepak Paul