समझौता ब्लास्ट मामले में अगली सुनवाई 1 जून को

5/19/2018 8:05:37 AM

चंडीगढ़(धरणी): पानीपत के बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट मामले में आज पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष एन.आई.ए. अदालत ने सुनवाई हुई। आज सुनवाई के दौरान मामले ने मुख्यारोपी असीमानंद सहित कमल चौहान, रजिंद्र चौधरी, लोकेश शर्मा कोर्ट में पेश हुए।  सुनवाई में एन.आई.ए. के पूर्व डी.एन.पी. आर.एस. जम्वाल की गवाही पर क्रॉस एग्जामिनेशन हुआ और अडिशनल सैशन जज पटियाला हाऊस नई दिल्ली सुदेश कुमार की वीडियो कान्फ्रैंसिंग से गवाही हुई है। 

अडिशनल सैशन जज पटियाला हाऊस नई दिल्ली सुदेश कु मार समझौता ब्लास्ट के समय दिल्ली मैट्रो के मैजिस्ट्रेट थे। असीमानंद के वकील मुकेश ने बताया कि आज की सुनवाई के बाद अगली सुनवाई में गवाही के लिए 3 लोगों को सम्मन किए गए हैं और मामले की अगली सुनवाई 1 जून को होगी।

Rakhi Yadav