किसानों की सरकार को अगली चेतावनी- अध्यादेश वापस न हुआ तो होगा भारत बंद

9/20/2020 7:17:19 PM

जींद (अनिल कुमार): राज्यसभा में तीन अध्यादेश को लेकर बिल पास होने पर किसान-आढ़तियों द्वारा जींद नेशनल हाईवे 352 पर लगा जाम खोल दिया गया। लेकिन अब किसानों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने जो तानाशाही से बिल को पारित किया है, इससे किसानों और आढ़तियों में नाराजगी और बढ़ गई है, 25 तारीख को पूरा भारत बंद करने की रणनीति आज शाम को ही बना ली जाएगी।

जिला आढ़ती प्रधान सुशील सिहाग ने कहा कि जो आज राज्यसभा में बिल पारित किया गया है। यह सरासर बिल्कुल सरकार की तानाशाही है, इससे किसान बिल्कुल पूरी तरह से बर्बादी की राह पर चला जाएगा और मंडियां खत्म हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं ले लेती तब तक इसका विरोध करते रहेंगे।



प्रधान ने कहा कि सरकार ने पीपली में किसानों पर लाठीचार्ज करके उनके साथ अन्यान्य किया है, जिसके चलते आढ़तियों एवं किसानों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार या तो अध्यादेश वापिस ले नहीं तो 25 सितम्बर को भारत बंद के आह्वान के चलते पूरे भारत को बंद कर दिया जाएगा।

Shivam