अब स्लम में रहने वाले बच्चे भी होंगे शिक्षित, शुरू हुआ निशुल्क स्कूल

8/18/2022 6:48:33 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): शिक्षित समाज ही देश को उचाईयों तक ले जा सकता है। इसी विचार के साथ ही स्लम एरिया में रहने वाले बच्चाें को शिक्षा प्रदान करने का जिम्मा अब  स्लम केयर फाउंडेशन व श्री खाटू श्याम प्रेमी परिवार वेलफेयर सोसाइटी ने उठाया है। वीरवार को सूर्या विहार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए संस्था ने सूर्या विहार स्थित एससीएफ स्कूल को गोद लिया है। इस स्कूल में सभी गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। 

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

इस अवसर पर वीरवार को एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुकेश शर्मा, विशिष्ठ अतिथि के रूप में एनजीओ के फाउंडर सोनू, श्रीराम सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज पाठक, समाज सेवी धर्मेंद्र मिश्रा, श्रीपाल शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर मुकेश शर्मा ने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए 11 हजार रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की। इसके अलावा पंकज पाठक ने भी स्कूल संचालन के लिए 11 हजार रुपए दिए। इसके अलावा सभी अतिथियों ने बच्चों की शिक्षा के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने की बात कही। 

Content Writer

Pawan Kumar Sethi