NGT के आदेशों को फिर ठेंगा- यमुना के बहाव से छेड़छाड़, 2 खनन कम्पनियों पर केस दर्ज

1/29/2020 10:54:13 AM

सोनीपत, (ब्यूरो): खनन कम्पनियों पर एन.जी.टी. की सख्ती का कोई असर नहीं दिख रहा। एक बार फिर यमुना के बहाव से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सिंचाई विभाग के एस.डी.ओ. ने पुलिस को शिकायत दी है कि मिमारपुर व टिकौला गांव में खनन कम्पनियों ने यमुना के बहाव से छेड़छाड़ की है। एस.डी.ओ. की शिकायत पर पुलिस ने एम.एस. डी.एस.पी. व आनंद सिंह एंड कम्पनी पर मामला दर्ज कर लिया है। सिंचाई विभाग के एस.डी.ओ. राजेश कुमार को शिकायत मिली थी कि गत दिनों टिकौला स्थित डी.एस.पी. खनन कम्पनी द्वारा यमुना के किनारे रेत खनन कर उसका ढेर लगा दिया है।

इससे यमुना का पानी सीधे प्रवाह में नहीं बह रहा और पानी के प्राकृतिक बहाव में बाधा डाली गई है। दूसरी ओर मिमारपुर में आनंद एंड कम्पनी द्वारा रेत खनन कर यमुना के किनारे पर पानी के बहाव के साथ ही रेत का ढेर लगा दिया है जिससे यमुना के प्राकृतिक बहाव में बाधा उत्पन्न हो गई। ऐसे में दोनों खनन कम्पनियों की शिकायत थाना मुरथल पुलिस को दी गई, जहां पर एस.एच.ओ. ने दोनों कम्पनियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हाल ही में खनन मंत्री ने खनन कम्पनियों पर नकेल कसने का प्रयास भी किया था लेकिन इन सबके बावजूद यमुना की धार से छेड़छाड़ के प्रयास अनवरत जारी है। 

Isha