NHAI ने बढ़ाए करनाल के घरौंडा टोल प्लाजा के दाम बढ़ा , 1 सितंबर, 2023 से देने होंगे इतने पैसे

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 02:10 PM (IST)

करनाल: पंजाब के अमृतसर से दिल्ली तक हाईवे से यात्रा करने वाले कॉमर्शियल व नॉन कॉमर्शियल गाड़ी ड्राइवरों को अब अधिक पैसे खर्च करने होंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पंजाब के सबसे महंगे लुधियाना लाडोवाल और करनाल के घरौंडा टोल प्लाजा के दाम बढ़ा दिए हैं। यह नए दाम 1 सितंबर, 2023 से लागू करने की घोषणा की गई है।

नए रेट्स के अनुसार पंजाब के लाडोवाल टोल पर कार और जीप ड्राइवर से सिंगल ट्रिप की 165 रुपए फीस ली जाएगी। 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 245 रुपए और मासिक पास 4930 रुपए में बनेगा। हल्के व्यापारिक वाहन के लिए सिंगल ट्रिप 285 रुपए, मल्टीपल ट्रिप 430 रुपए और मासिक पास फीस 8625 रुपए होगी।

ट्रक और बस के लिए सिंगल ट्रिप 575 रुपए, मल्टीपल 860 रुपए और मासिक पास 17245 रुपए में बनेगा। डबल एक्सल ट्रक का सिंगल ट्रिप 925 रुपए, मल्टीपल ट्रिप 1385 रुपए और मासिक पास 27720 रुपए में बनेगा। करनाल के घरौंडा टोल पर कार और जीप यात्रियों के लिए सिंगल ट्रिप के लिए 155 रुपए और 24 घंटे के भीतर मल्टीपल ट्रिप के लिए 235 रुपए और 4710 रुपए में मासिक पास बनाया जाएगा।

वहीं अंबाला के देवीनगर घग्गर टोल पर कार और जीप ड्राइवरों के लिए सिंगल ट्रिप के लिए 95 रुपए, 24 घंटे में मल्टीपल ट्रिप के लिए 140 रुपए और 2825 रुपए में मासिक पास बनेगा। हल्के व्यापारिक वाहनों के लिए सिंगल ट्रिप के लिए 165 रुपए, मल्टीपल यात्रा के लिए 245 रुपए और मासिक पास 4945 रुपए में बनेगा। ट्रक और बस के लिए सिंगल ट्रिप 330 रुपए, मल्टीपल 495 रुपए और मासिक पास 9890 रुपए में बनेगा। डबल एक्सल ट्रक का सिंगल ट्रिप 530 रुपए, मल्टीपल ट्रिप 795 रुपए और मासिक पास की फीस 15895 रुपए होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static