सड़क सुरक्षा के लिए NHAI ने उठाया कदम, राजमार्गों पर शुरू किया ये काम

1/28/2024 1:31:31 PM

अंबाला   जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने कदम उठा लिया है। ठेकेदार ने अंबाला-साहा राजमार्ग पर सफेद पट्टियां बनाने का काम शुरू कर दिया है।  छावनी में गोल चक्कर से एसडी विद्यालय स्कूल तक राजमार्ग के बीच में डिवाइडर पर सफेद व पीली पट्टियां लगाने का काम किया।  

अंबाला में विभिन्न राजमार्गों पर सफेद पट्टियों व अन्य सड़क सुरक्षा की कमियों को लेकर अमर उजाला ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किए थे। इसमें सबसे खराब स्थित अंबाला-साहा राजमार्ग की थी। इस पर एनएचएआई ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस भी दिया था। ठेकेदार का कहना था कि बाढ़ के कारण मार्किंग के काम में देरी हाे रही है।

Content Writer

Isha