विभाग की सख्ती के बाद भी NHM कर्मियों की हड़ताल जारी, परेशान मरीज

12/10/2017 5:08:11 PM

टोहाना(सुशील सिंगला):NHM कर्मियों द्वारा अपनी मांगो को लेकर की गई हड़ताल का असर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के क्षेत्र  में देखने को मिल रहा है। जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिणाम यह है कि गांव पिरथला में बने डिलीवरी हट में तैनात सभी कर्मी हड़ताल पर है। जिसके चलते डिलीवरी हट पर ताला लटका हुआ है। यहां डिलीवरी के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को 22 किलोमीटर दूर टोहाना जाना पड़ता है। इस बीच कोई भी हादसा हो सकता है। हालांकि इससे पहले इसी डिलीवरी हट पर एंबुलेंस न होने के चलते एक गर्भवती महिला के बच्चे की मौत हो चुकी है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की जमकर किरकरी हुई थी। 

गांव पिरथला के सरपंच प्रतिनिधि डॉ दलबीर सिंह ने बताया कि गांव में बनी पीएचसी को डिलीवरी हट का नाम दिया गया है। इस पीएचसी में 11 गांव से गर्भवती महिलाएं डिलीवरी के लिए आती हैं। यहां पर तैनात तीन स्टाफ नर्स हड़ताल पर हैं जिसके चलते ताला लटका हुआ है। इस समस्या को लेकर वे पीएचसी इंचार्ज से लेकर जिला सीएमओ तक को अवगत करवा चुके है। उन्होंने कहा कि देर रात्रि भी गांव सनियाना से डिलीवरी केस आए थे जिन्हें मजबूरन 22 किलोमीटर दूर टोहाना जाना पड़ा। 

ग्रामीण शमशेर ने कहा कि आमजन को हड़ताल का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। जिसके चलते यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं को परेशानियों से झूझना पड़ रहा है।  रात्रि के समय यह समस्या और भी गंभीर रूप धारण कर लेती है।

ग्रामीण दिलबाग सिंह ने कहा कि सरकार हड़ताल पर बैठे कर्मियों से बातचीत कर समस्या का हल करे ताकि यहां डिलीवरी शुरू हो सके।