विज ने NHM की हड़ताल को बताया नाजायज, कहा- जल्द ही होगी नई भर्तियां

2/18/2019 5:08:25 PM

अंबाला (अमन कपूर): पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ एनएचएम कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। जिसके चलते पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पर असर पड़ रहा है और उनके समर्थन में दूसरे कर्मचारी यूनियन भी समर्थन में आ गई है। लेकिन हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हड़ताल पर बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि उनकी सभी मांग नाजायज है। सरकार द्वारा कोई भी मांग पूरी नहीं की जा सकती और साथ ही विज ने स्पष्ट किया कि जल्दी नई भर्ती की जाएगी।

विज ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग काम नहीं करना चाहते उनको हटाया जाएगा और जल्दी ही नई भर्ती जाएगी। विज ने कहा कि यह कोई स्प्लेंडर ग्रुप है जो बार-बार हड़ताल कर माहौल खराब कर रहा है जबकि उनकी ऑथराइज्ड यूनियन काम कर रही है।

वहीं पुलवामा हादसे के बाद नवजोत सिद्धू द्वारा दिए ब्यान व उस पर अडिग रहने पर विज ने कहा ऐसे लोग अलग ही रहते है जबकि सारे देश को ऐसे समय में एकजुट होकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को स्पष्ट कह दिया है कि कहां क्या एक्शन लेना है।

Deepak Paul