Haryana Top10:सोनीपत व पलवल में NIA की दस्तक, मूसेवाला हत्याकांड के शूटर अंकित व प्रियव्रत फौजी के परिजनों से पूछताछ, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

1/11/2024 9:58:53 PM

डेस्कः सोनीपत में एक बार फिर एनआईए ने दस्तक दे दी है। एनआईए लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटरों पर शिकंजा कसने में लगी हुई है और सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के बाद तो गैंगस्टर और उसके सहयोगियों पर एनआईए का एक्शन मोड लगातार जारी है। 

दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप इतना जोरदार था कि काफी देर तक लोगों ने इसके झटकों को महसूस किया। झटके का अहसास होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। इससे हरियाणा के फरीदाबाद व गुड़गांव में भी इसके झटके महसूस किए जा सकते है। 

Wrestling: अमन सहरावत का कमाल, जागरेब ओपन कुश्ती में भारत को दिलाया गोल्ड

मौजूदा एशियाई चैंपियन अमन सहरावत ने जागरेब ओपन कुश्ती टूर्नामेंट में पुरुषों के 57 किग्रा में चीन के ज़ो वानहाओ को हराकर स्वर्ण पदक जीता। पिछले साल कांस्य पदक जीतने वाले सहरावत ने बुधवार रात रैंकिंग सीरीज़ के 2024 संस्करण में पहला पदक जीतने के लिए वानहाओ को तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) के आधार पर हराया।

 रिदम सांगवान ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए निशानेबाजी में हासिल किया 16वां कोटा

रिदम सांगवान पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करने वाली भारत की 16वीं निशानेबाज बन गई जिन्होंने यहां एशियाई क्वालीफायर में 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही भारत ने जुलाई अगस्त में होने वाले पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी के लिये सबसे ज्यादा कोटा हासिल कर लिए हैं।

किसानों के 100 करोड़ की ठगी करने वाले दो आरोपी पुलिस हत्थे चढ़े, परिवार सहित फरार हुआ था  व्यापारी

मोटे बयाज के चक्कर में गांव झिंझर के सैंकड़ों किसानों ने व्यापारियों को दी करीब 100 करोड़ की जमा पूंजी पर डाका डालने के मामले में पुलिस ने दो व्यापारियों को काबू किया है। दोनों आरोपी पुलिस ने यूपी के बनारस से गिरफ्तार किए हैं।

एनहांसमेंट के नोटिस और सेक्टर की समस्याओं को लेकर राकेश राणा की टीम ने अधिकारियों से की मुलाकात

 सेक्टर-110ए की समस्याओं और क्षेत्र के निवासियों को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से जारी किए गए एनहांसमेंट के नोटिस को लेकर राकेश राणा व उनकी टीम ने प्रशासक के अधीन कमेटी से मुलाकात की।

Haryana: यात्रियों को भीड़ से मिलेगी राहत, रेलवे ने इन 5 ट्रेनों में अस्थाई रूप से की डिब्बों की बढ़ोतरी

अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पांच ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बों की बढ़ोतरी की है ताकि सफर करने के दौरान लोगों को ज्यादा भीड़ का सामना न करना पड़े। 

गांव की सरपंची के लिए सतनाम ने छोड़ा विदेश में जमा जमाया बिजनेस, अब बदल रहे पंचायत की तस्वीर

यूं तो कैथल जिले के प्रेमपुरा गांव का नाम विदेश जाने वाले सबसे अधिक व्यक्तियों के गांव के नाम से जाना जाता है, परंतु गांव के सरपंच प्रतिनिधि सतनाम सिंह ने अब ऐसा काम कर दिखाया है कि उनके विकास कार्यों के चर्चे पूर जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हो रहे हैं। 

हाईकोर्ट ने दिया 8 वर्षीय रिजवान हत्याकांड में CBI जांच का आदेश, हरियाणा पुलिस नहीं पेश कर पाई सुबूत

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने यह कहते हुए कि 'विश्वसनीयता प्रदान करना और जनता के मन आवश्यक हो गया है। पलवल में 8 वर्षीय मासूम की हत्या मामले की जांच  सी.बी.आई. को सौंप दी है। कोर्ट ने कहा कि हरियाणा पुलिस हत्या मामले में सबूत नहीं जुटा पाई 

झज्जर में हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत, बेटे के साथ जा रहा था भिवानी

आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां झज्जर के गांव धौड़ के पास अचानक कार का संतुलन बिगड़ने से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार में सवार एक बुजुर्ग और कार चालक को गहरी चोटें आई। 

7 सालों के संघर्ष के बाद जाटों की बड़ी जीत, हिंसक आंदोलन के 16 आरोपी युवा कोर्ट से बरी

हरियाणा में 2016 में हुए जाट आरक्षण के दौरान प्रदेश भर में अनेक युवाओं के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे। सरकार का मानना था कि यह सभी युवा रास्ता रोकने, आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल थे।गुरुवार को कुरुक्षेत्र निवासी 16 जाट समुदाय के लोगों को माननीय अदालत ने बरी कर दिया गया है। 

नकली शराब बनाने वालों पर शिकंजा: बुजुर्ग व्यक्ति कच्ची शराब के साथ किया काबू, 170 लीटर लाहन भी बरामद

नकली शराब बना कर लोगो की जान के साथ खिलवाड़ करने वालो पर अंबाला पुलिस की तीखी नजर बनी हुई है । इसके चलते अंबाला पुलिस ने नग्गल थाना के अंतग्रत आने वाले गांव महला से एक बुजुर्ग व्यक्ति को कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Editor

Saurabh Pal