जेल से फरार हुआ नाइजीरियाई नागरिक चढ़ा सोनीपत STF के हत्थे

9/13/2019 5:50:25 PM

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत की एसटीएफ की गिरफ्त नाइजीरियन युवक स्टीव जॉन आ गया है। इस नाइजीरियन युवक पर ड्रग्स रखने मारपीट करने और जाली पासपोर्ट के माध्यम से भारत में रहने के संगीन मामले दर्ज हैं ।आरोपी तमिलनाडु स्तिथ त्रिची सेंट्रल जेल में सज़ा काट रहा था, लेकिन यह 28 जुलाई को जेल तोड़ फरार हो गया, लेकिन इसे सोनीपत एसटीएफ ने इसे बहालगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तारी के बाद तमिलनाडु पुलिस भी दिल्ली से जांच के लिए सोनीपत पहुँची है , आज इसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि इससे पूछताछ हो सकें।

 इस मामले की जांच जानकारी देते हुए एसटीएफ इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि हमे सोनीपत में कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि तमिलनाडु के त्रिची स्तिथ सेंट्रल जेल से जेल तोड़ फरार हुआ नाइजीरियन शख्स स्टीव जॉन यही आस पास घूम रहा है, हमने इस मामले में कार्यवाही करते हुए स्टीव जॉन को गिरफ्तार किया है,  इसने 28 जुलाई को तमिलनाडु के त्रिची स्थित सेंट्रल जेल में सेंध लगाई थी, इस पर ड्रग्स मारपीट और जाली पासपोर्ट रखने में सज़ा काट रहा था, इससे पूछताछ के लिए तमिलनाडु पुलिस भी मौके पर पहुँची है, आज इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा

Isha