यात्रियों के लिए खुशखबरी, पलवल से इन राज्यों में शुरू हुई रात्रि बस सेवा

2018-05-18T11:18:10.513

पलवल(दिनेश कुमार): हरियाणा परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पलवल बस डिपो से रात्रि के समय बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। रात्रि सेवा के तहत पलवल अड्डे से आगरा, चंडीगढ़, जयपुर और गुरुग्राम के लिए 7 बसें शुरू की गई हैं। 

हरियाणा परिवहन विभाग पलवल डिपो की तरफ से शुरू की गई सेवा के बारे में जानकारी देते हुए महाप्रबंधक लाजपत राय यादव ने बताया कि पलवल डिपो से पहली बार रात्रि बस सेवा शुरू की गई है। पलवल से आगरा, चंडीगढ, जयपुर, गुरूग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली आदि स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। 

यादव ने बताया कि लोकल रूट पर पलवल से हसनपुर, पलवल से होडल, पलवल से बहीन के लिए रात साढ़े 8 बजे बस चलेगी। बसों की संख्या बढाने और अन्य रूटों पर भी रात्रि सेवा शुरू करने की योजना तैयार की जा रही है ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। स्थानीय बस स्टैंड से अब यात्रियों को रात के समय में भी बस सुविधा मिलेगी। 

Content Writer

Nisha Bhardwaj