नाईट डोमिनेशन अभियान: देशी व अंग्रेजी शराब की 31 पेटी बरामद, अन्य अपराध आए सामने

1/5/2018 3:33:51 PM

गुरुग्राम(सतीश): अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पुलिस महानिदेशक बीएस संधु के आदेश पर गुरूग्राम पुलिस ने वृहस्पतिवार की रात नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस के सभी अधिकारियों सहित क्राईम यूनिटों के प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ चेकिंग की। एक ही रात में चलाए गए अभियान में विभिन्न अपराधों मे संलिप्त 64 लोगों काे पुलिस ने काबू किया है। जिला पूर्व, पश्चिम, दक्षिण, क्राईम व ट्रैफिक की कुल 257 पुलिस टीमों द्वारा प्रभावी तौर पर नाईट डोमिनेशन की गई।



इस नाईट डोमिनेशन के दौरान अपराधों कि रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए की गई कार्रवाईयां कुछ इस प्रकार हैं-
नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 5669 वाहनों को पुलिस टीमों द्वारा चैक किया, जिनमें 590 वाहनों के चालान काटे गए, 15 वाहनों को इम्पाऊन्ड किया और 197 वाहन चालकों के खिलाफ पर्चे अंकित किए गए।



अलग-अलग अपराधों के कुल 64 आरोपियों को काबू किया गया व 65 अभियोग अंकित किए गए। 


नाईटे डोमिनेशन की सबसे बड़ी कामयाबी में अवैध रूप से 15 पेटी देशी शराब, 16 पेटी अंग्रेजी शराब, तीन देशी कट्टा व एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस पकड़ी गई। वहीं 61,555 रूपए नगद बरामद किए गए। पुलिस टीमों ने 243 सार्वजनिक स्थानों को चेक किया जहां 440 संदिग्ध लोगों के पर्चा अजनबी काटे गए हैं।