सीएम सैनी के पल्बलिसिटी एडवाइजर का कमाल, सोनीपत से चौथे बड़े नेता के रूप में निखिल मदान भाजपा में होंगे शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 09:29 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी): हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हैं। नेताओं का एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है। कांग्रेस और जेजेपी के कुछ बड़े और कद्दावर नेता बीजेपी में जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस में भी पाला बदल कर लोग आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है जिसमें कांग्रेस को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। 

निखिल मदान कल ज्वाइन करेंगे बीजेपी 

बताया जा रहा है कि रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के करीबी निखिल मदान बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। निखिल मदान कल दिल्ली में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बीजेपी का दामन थाम लेंगे। आपको बता दें कि निखिल मदान कांग्रेस के मेयर हैं और सिरसा लोकसभा से पूर्व सांसद और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के करीबी हैं। निखिल मदान को बीजेपी में लाने के लिए हरियाणा के सीएम नायब सैनी के पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी ने अहम भूमिका अदा की है। बताया जा रहा है कि निखिल मदान सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार से नाराज हैं।

मोहनलाल बडोली का सोनीपत जिले में दिखेगा असर 

वहीं सोनीपत की राई विधानसभा से विधायक मोहनलाल बडोली को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद यहां पर हलचलें काफी तेज हो गईं हैं। माना जा रहा है कि मोहनलाल बडोली के प्रदेश अध्यक्ष बनने से आने वाले समय में कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और जीटी रोड बेल्ट पर इसका पूरा असर दिखाई दे सकता है। 

सोनीपत से चौथा बड़ा चेहरा बीजेपी में होगा शामिल 

आपको बता दें कि पहले भी कांग्रेस और बाकी पार्टियों को इस लोकसभा क्षेत्र से बड़े झटके लग चुके हैं जिनमें भूपेंद्र मलिक, सुरेंद्र लाठर, पवन खरखौदा के बाद निखिल मदान चौथे ऐसे बड़े नेता हैं जो बीजेपी में तरुण भंडारी के माध्यम से शामिल हो रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए कहीं ना कहीं यह किसी बुरी खबर से काम नहीं है और कहीं ना कहीं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा के कैंप में बीजेपी के लिए बड़ी सेंध दिखाई दे रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static