प्रद्युमन मर्डर केस में नीतीश ने खट्टर से की बात

9/12/2017 7:54:00 AM

गुरुग्राम:रेयान इंटरनैशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या के मामले में पिता की तरफ से दायर पटीशन पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने खट्टर सरकार समेत केंद्र और एच.आर.डी. मिनिस्ट्री पर सख्ती दिखाते हुए नोटिस भेजा, जिसका जवाब 3 हफ्ते के अंदर मांगा है। कोर्ट ने कहा कि यह एक स्कूल का मामला नहीं बल्कि यह देश से जुड़ा मामला है। 

नीतीश ने खट्टर से की बात 
बिहार के सी.एम. नीतीश कुमार ने बताया कि मैंने इस मामले में हरियाणा के सी.एम. मनोहर लाल खट्टर से बात की है। मैंने कहा है कि इस पर फौरन कार्रवाई होनी चाहिए। उधर हरियाणा के सी.एम. ने बच्चे के माता-पिता से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह सी.बी.आई. जांच के लिए तैयार हैं। 

उल्लेखनीय है कि बच्चे के पिता वरुण ठाकुर ने कोर्ट में अपील कर सी.बी.आई. जांच की मांग की थी। वरुण के वकील के मुताबिक मैंने कहा है कि स्कूल की कमियों पर उसकी जिम्मेदारी तय की जाए। आयोग या ट्रिब्यूनल बनाया जाए। कोर्ट ने रेयान इंटरनैशनल स्कूल को भी नोटिस जारी किया है।