प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर में नंबर 1 गुरुग्राम, करोड़ों का बकाया

8/18/2021 10:21:48 PM

गुरुग्राम (मोहित कुमार): नगर निगम गुरुग्राम जल्द ही प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर्स की प्रॉपर्टी सीलिंग और फिर नीलामी करने की तैयारियों में जुटा है। दरअसल प्रॉपर्टी टैक्स के बकाए का आंकड़ा 900 करोड़ के पार हो चला है, जिसको लेकर नगर निगम प्रॉपर्टी डिफाल्टर की प्रॉपर्टी को बड़े तौर पर सीलिंग करने की तैयारी कर रहा है, तो वही प्रॉपर्टी टैक्स अदा न करने वालों की प्रॉपर्टी को नीलाम करने की तैयारी भी कर रहा है। 

इस मामले में नगर निगम कमिश्नर मुकेश अहूजा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में 5 लाख से ऊपर के टैक्स डिफाल्टर का आंकड़ा 595 करोड़ का है, जबकि 5 लाख से नीचे की प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स का आंकड़ा 308 करोड तक जा पहुंचा है। टैक्स डिफॉल्टर्स में कई बड़े नाम शामिल है, जिनके खिलाफ पहले सीलिंग अमल में लाई जा रही है। अगर इसके बाद भी टैक्स डिफाल्टर्स ने टैक्स अदायगी नहीं को तो उनकी प्रोपर्टी को नीलाम करने की दिशा में काम किया जाएगा। गौरतलब रहे टैक्स डिफाल्टर्स मामले में नगर निगम गुरुग्राम पहले पायदान पर खड़ा है। अगर सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले वक्त में शहर भर में करवाए जा रहे विकास कार्य प्रभावित हो सकते है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar