लाॅकडाउन 4.0: बसों को सवारियों का इंतजार, सुनसान पड़ा बस स्टैंड

5/22/2020 2:50:57 PM

नरवाना (गुलशन चावला): लॉकडाउन 4.0 में हरियाणा सरकार ने बसे चलाने की छूट चाहे दे दी हो, लेकिन लोगों में कोरोना का खाैफ अभी भी बरकरार है। नरवाना बस स्टैंड से चार बसें चलने को तैयार है, लेकिन सवारियों के न आने से किसी भी रुट पर काेई बस नहीं चल सकी। बस स्टैंड सुनसान पड़ा हुआ है। 

सरकार की हिदायत के अनुसार नरवाना से कैथल, टोहाना, हिसार व जींद के लिए बस सेवा 4 दिन पहले बहाल की गई थी, लेकिन सवारियों के न होने के चलते बसें बस स्टैंड पर ही खड़ी हैं। ड्राइवर व कंडक्टर सुबह आते हैं और शाम को चले जाते हैं।

परिवर्तन संसार का नियम है, कहते हैं वक्त जैसा भी हो बदलता जरूर है। किसी समय सवारियां गन्तव्य स्थान जाने के लिए बसों का इंतज़ार करती थी, लेकिन आज बस स्टैंड के अंदर बसे तो तैयार है, लेकिन सवारियां नहीं मिल रही।

इस बारे ड्यूटी इंचार्ज शमशेर ने बताया कि बसें सैनिटाइजर करके तैयार है। अब सवारियों का इंतजार है। उन्हाेंने कहा कि 3 दिन बीत जाने के बाद भी चारों रूट पर सवारियां नहीं मिली हैं। जिसके चलते काेई बस किसी भी रूट पर रवाना नहीं हाे पाई।

Edited By

vinod kumar