कांग्रेस की भड़ास का नतीजा था अविश्वास प्रस्ताव : दुष्यंत चौटाला
punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 03:08 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में कहा कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का इरादा किसानों के हित में नहीं बल्कि ये इस प्रस्ताव के जरिए सत्ता पाने के हसीन सपने देख रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस मुंगेरी लाल के हसीन सपने न देखे और हमारा गंठबधन पूरे 5 साल चलेगा। कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में बोलते हुए डिप्टी सी.एम. ने कहा कि सदन की पिछले कई दिनों की कार्रवाई में कांग्रेसियों की फ्रस्ट्रेशन देखने को मिली है और धीरे-धीरे अपनी सब पोल खुद ही खोल रहे हैं।
दुष्यंत ने चुनौती दी कि कांग्रेस शासित पड़ोसी प्रदेश राजस्थान और पंजाब में वे 1 अप्रैल से हरियाणा के बराबर की संख्या में फसलों को एम.एस.पी. पर खरीदकर दिखाएं। दुष्यंत चौटाला ने कहा सदन में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खुद कांट्रैक्ट फाॄमग और ए.पी.एम.सी. एक्ट की सिफारिशें करने की बात कबूली है। अगर कांग्रेसी किसानों के हितैषी होते तो किसानों की जमीनें लुटवाकर प्राइवेट बिल्डरों को फायदा न पहुंचाते। दुष्यंत ने पूछा बी.पी.डी.पी. किसकी कंपनी है? आज प्रदेश में ग्रीन बैल्ट में किसके पैट्रोल पंप लगे हैं? किसानों से जबरदस्ती हजारों एकड़ जमीन छीन कर रिलायंस कंपनी को किसने दी? कांग्रेस ने लगभग 70 हजार एकड़ से ज्यादा जमीनें 10 साल में लुटवाने का काम किया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

अस्पताल में ऑप्रेशन के दौरान अध्यापिका की हुई मौत, पुलिस ने हिरासत में लिए 2 डाक्टर

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

शॉपिंग मॉल नरसंहार पर बोले जेलेंस्की- ‘‘आतंकवादी'''' बन गए हैं राष्ट्रपति पुतिन, UN करे सख्त कार्रवाई