लॉकडाऊन या नाइट कर्फ्यू का अम्बाला में नहीं दिख रहा कोई असर, दुकानदार चोरी-छिपे खोल रहे दुकानें

1/12/2022 9:08:03 AM

अम्बाला : जिले में एकाएक कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग को सकते में डाल दिया है। इसी कारण सरकार ने भी अम्बाला को रेड जोन में शामिल किया हुआ है। जिले में शाम 6 बजे के बाद लॉकडाऊन लगाया गया है जबकि रात में 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद जिले में लॉकडाऊन या फिर कर्फ्यू का कोई फायदा नहीं है। शाम को 6 बजे के बाद भी चोरी-छिपे दुकानदारी चालू है।

वहीं रात में कर्फ्यू लगाने के दौरान शुरूआत में तो पुलिस ने सख्ती दिखाई और नियम तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ केस तक दर्ज किए। लेकिन अब पुलिस की कार्रवाई सुस्त पड़ गई है और रात में नाकों की संख्या भी पहले से कम हो गई है। इस बारे में जिला कप्तान जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान नियम तोडऩे वाले कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किए है और शाम 6 बजे दुकानों को बंद करवा दिया जाता है। साथ ही बिना मास्क के घूमने वालों का चालान करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana