पानी बर्बाद करने वालों की खैर नहीं...अब लगेगा भारी जुर्माना, 1 अप्रैल से फील्ड में उतरेंगे कर्मचारी

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 01:50 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत को रोकने के लिए गोहाना जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सख्ती बढ़ाएगा। इसके लिए एक अप्रैल से क्षेत्र में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति पेयजल को व्यर्थ बहाता हुआ पाया गया तो उस पर बिना नोटिस के पांच हजार रुपये जुर्माना ठोका जाएगा। जुर्माना न चुकाने पर केस दर्ज कराया जाएगा। 

गोहाना में उपभोगताओं की तरफ पानी का बिल एक करोड़ से भी ज्यादा का बकाया है। इसको लेकर भी अभियान चला कर लोगों ले बिल भरने के लिए अपील की जाएगी। बिल नहीं भरने से उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। इसके इलावा अवैध कनेक्शन करने व करवाने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। तीन-तीन कर्मचारियों की टीम को गोहाना जॉन के लिए बांटा गया है।  

PunjabKesari

इस बार पड़ सकती है भयंकर गर्मी 

गोहाना जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की गोहाना की बिलिंग ब्रांच के इंचार्ज सुभाष भट्टी ने कहा कि इस बार भयंकर गर्मी पड़ सकती है। गर्मी के दिनों में पेयजल की किल्लत हो जाती है। विभाग इसका मुख्य कारण पेयजल की बर्बादी और अवैध कनेक्शनों को मानता है। विभाग द्वारा पेयजल की बर्बादी को रोकने के लिए एक अप्रैल से विशेष अभियान छेड़ा जाएगा। विभाग के कर्मचारी शहर और गांवों में जाकर लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करेंगे।

लोग इन बातों का रखें ध्यान 

बिलिंग ब्रांच के इंचार्ज ने आगे बताया कि लोगों को समझाया जाएगा कि पेयजल की जरूरत पूरी होने पर नल को बंद जरूर करें। पेयजल को नालियों में व्यर्थ न बहाएं। इसके साथ में कर्मचारी पेयजल व सीवर कनेक्शनों की वैधता को लेकर भी जांच करेंगे। अवैध कनेक्शन मिलने पर लोगों को नोटिस देकर उसे नियमित करवाने की चेतावनी दी जाएगी। नोटिस देने के बावजूद कनेक्शन नियमित न करवाने पर कार्रवाई होगी। कर्मचारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए। अब कर्मचारी एक अप्रैल से फील्ड में उतरेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static