कोई भी सरकारी बस प्राइवेट ढ़ाबे पर नही होगी खड़ी: विज; बिना नंबर प्लेट के वाहन होंगे जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 08:15 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा में रोडवेज की बसें प्राइवेट ढाबों पर नहीं रुकेंगी। रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए कैंटीन बनाई हुई है, इसी तर्ज पर प्रदेश के बस स्टैंड पर कैंटीन बनाने के लिए संभावनाएं तलाशी जाएं, ताकि बस स्टैंड पर आने वाले यात्रियों के लिए कैंटीन को खोलकर बेहतर व्यवस्थाएं दी जा सकें। यह आदेश परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग की मीटिंग में अधिकारियों को दिए। विज ने कहा कि ढाबों पर बसों के न रुकने के आदेश अभी से ही लागू कर दिए गए हैं। जो ड्राइवर बसों को प्राइवेट ढाबों पर रोकेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

विज ने यह भी कहा कि देखने में आया है कि हरियाणा में कई वाहन बिना नंबर प्लेट के चलते हैं। अब ऐसा नहीं होगा। बिना वाहन या नंबर प्लेट के कोई वाहन चलेगा तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।

परिवहन की बैठक में विज ने रोडवेज जीएम को आदेश दिए हैं कि बसों में रूटीन चेकिंग की जाए व इसे बढ़ाया जाए। लोगों को परेशानी न हो इसे विभाग के अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग करते रहें।अनिल विज ने सुझाव दिया कि रोडवेज बसों की टाइमिंग के लिए डिजिटल एप बनाई जाए, जिसको जीपीएस से कनेक्ट किया जाए। रेलवे की तरह बसों का टाइम भी एप पर दिखे। साथ ही यह भी पता चलेगा कि बस किस रूट पर चल रही है और कितने बजे तक गंतव्य पर पहुंचेगी।

एप के जरिये अधिकारियों को भी बसों की निगरानी करने में आसानी होगी। साथ ही लोग भी बसों की टाइमिंग देख पाएंगे। इससे छात्रों और ग्रामीण रूट पर लोगों को ज्यादा आसानी होगी। इसके अलावा प्राइवेट बसों को भी इस नियम का पालन करना होगा। विज ने कहा कि नियमानुसार प्राइवेट बसों को गांव के अंदर से होकर जाना होता है, मगर इन आदेशों का पालन नहीं किया जाता।

विज ने कहा है कि हरियाणा के जिन भी बस स्टैंड की मेंटेनेंस होनी है, तुरंत करवाई की जाए। इसके लिए इस्टीमेट बनाए जाएं और जो काम तुरंत करने वाले हैं, वे किए जाएं। विज ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी बस स्टैंड पर पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, यात्रियों के बैठने के लिए बेंच, लाइटें और पंखों सहित मेंटेनेंस के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए। परिवहन मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि बस स्टैंड पर बिकने वाली सामग्री की जांच की जाएगी। फूड सेफ्टी टीम बस स्टैंड पर बिकने वाली सामग्री की चेकिंग करे, इसके लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static