दिनभर एलिवेटेड रोड रहा खाली, नीचे लगा रहा जाम, राॅन्ग साइड वाहन चालक बन रहे दुर्घटना का कारण

7/12/2022 10:11:55 PM

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव-अलवर एलिवेटेड रोड के शुभारंभ के बाद दुसरे दिन मंगलवार को एलिवेटेड रोड पूरी तरह से खाली नजर आया तो गुरुग्राम से सोहना की तरफ सुभाष चौक एवं ओमेक्स के सामने सोहना रोड पर वाटिका चौक पर आने व जाने के रास्ते पहले की तरह ट्रैफिक जाम लगा नजर आया। सुभाष चौक पर एग्जिट बंद होने से राजीव चौक से एलिवेटेड रोड पर चढ़ने वाले वाहन चालकों ने जब सुभाष चौक के पास एग्जिट रास्ता बंद देखा तो वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस से उलझते दिखे। कुछ अंडरपास से ही रॉन्ग साइड वाहनों को वापस लाते हुए दिखे जोकि किसी न किसी वजह से अपनी व दूसरों की जान जोखिमों में डालते दिख रहे है।

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


इससे ट्रैफिक पुलिस के जवानों की भी सिरदर्द ज्यादा बढ़ गई है, जोकि लोगों को समझा समझा कर थक चुके है, बावजूद लोग एंट्री गेट से निकलने की जिद्द पकड़ते रहे। वहीं, महिलाएं एवं बुजुर्ग तो ट्रैफिक पुलिस के हाथ जोड़कर जाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने रटा रटाया जवाब देते रहे आगे चार किलोमीटर घूमकर आएं यहां से नही। इस तरह से एलिवेटेड रोड पर चढ़ने वाले वाहन चालकों ने प्रशासन को कोसते हुए कहा कि प्रशासन लोगों की सुविधाओं के अनुसार नहीं बल्कि अपनी कमाई के हिसाब से रोड बनाते है ताकि महज 2 किलोमीटर चलने वाले लोग भी 100-100 रुपए टोल दे और टोल कंपनियों की कमाई हो सके। लोगों ने जमकर सरकार की आलोचना की और केंद्रीय परिवहन नितिन गडकरी से सुभाष चौक और जेल मोड़ पर एंट्री और एग्जिट की सुविधा दोनों देने की गुहार लगाई। लोगों का कहना है कि लोग गलती से इस रोड पर चढ़ जाते है जिसके बाद उन्हें उतरने के लिए रास्ता नहीं मिल रहा है। इससे सोहना रोड पर निचे ट्रैफिक जाम भी कम होगा और लोगों को राहत भी मिलेगी।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi