पंचकूलाः 10 बजे तक नहीं खुले ठेके, दुकानों के बाहर बेरिकेडिंग कर सुरक्षा कवच प्रदान करती नजर आई पुलि

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 11:11 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी)- पंचकूला में शराब के ठेके सरकार के आदेशों के बावजूद सुबह 7 बजे तक नही खुले। 10 बजे तक यह आलम था कि शराब के ठेकों के बाहर शराब लेने वाले तो खड़े थे मगर शराब बेचने वाले नदारद थे व ठेकों पर ताले लगे हुए थे। शराब के ठेकों के बाहर डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए जो गोले लगाए गए हैं वह भी नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं।

सरकार में गृह मंत्री अनिल विज ने एक ठेके के आगे से 5 से ज्यादा लोगों की लाइन लगाने पर सख्ती से रोक लगाई है व पंचकूला पुलिस ठेके के बाहर ज्यादा गोले इन्द्रस्टियल एरिया के ठेकों पर लगे होने के बाद वहां बेरिकेडिंग करके सुरक्षा कवच प्रदान करती नजर आई। जहां तक गोले है वहां तक बेरिकेडिंग हैं।शराब के ठेके अभी खुले नही और लोग सुबह 7 बजे से खड़े ठेके खुलने व अंगूर की बेटी खरीदने का इंतजार कर रहें हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static