Haryana के खिलाड़ियों को बड़ा झटका, अब इन Players को नहीं मिलेगा ग्रेडेशन सर्टीफिकेट...जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 09:35 AM (IST)

चंडीगढ़: आगामी हरियाणा स्टेट गेम्स 2025 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाले सर्टिफिकेट के आधार पर अब स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट (खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र) जारी नहीं किया जाएगा। खेल विभाग के प्रधान सचिव की ओर से हरियाणा ओलंपिक संघ (एचओए) को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।

पत्र में लिखा गया है कि विभाग के संज्ञान में आया है कि हरियाणा ओलंपिक संघ द्वारा 2 से 8 नवंबर तक पंचकूला में आयोजित किए जा रहे हरियाणा स्टेट गेम्स के प्रचार में यह कहा जा रहा है कि इस प्रतियोगिता के सर्टिफिकेट से खिलाड़ियों को ग्रेडेशन का लाभ मिलेगा। इस पर विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्टेट गेम्स के सर्टिफिकेट हरियाणा सरकार की 15 नवंबर 2018 की अधिसूचना के अनुसार ग्रेडेशन के लिए मान्य नहीं हैं।


खेल विभाग के अनुसार केवल वही टूर्नामेंट और प्रतियोगिताएं ग्रेडेशन के लिए मान्य हैं जो विभाग द्वारा स्वीकृत और अधिसूचना के तहत सूचीबद्ध हैं। विभाग ने कहा कि हरियाणा स्टेट गेम्स भले ही बड़े स्तर पर आयोजित किए जा रहे हों लेकिन इस आयोजन को वर्तमान में मान्य प्रतियोगिताओं की सूची में शामिल नहीं किया गया है। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाले प्रमाण पत्रों के आधार पर किसी भी स्तर का खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

खेल विभाग ने खिलाड़ियों से अपील की है कि वे किसी भी आयोजन में भाग लेने से पहले उसकी मान्यता अवश्य जांच लें ताकि बाद में ग्रेडेशन या नौकरी संबंधी लाभों के लिए किसी प्रकार की गलतफहमी न हो। विभाग ने इस पत्र की प्रति खेल मंत्री, महानिदेशक खेल विभाग व अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) को भी भेजी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static