कोई भी मांग सकता है टिकट, केंद्रीय चुनाव समिति करेगी फैसला

4/2/2019 11:35:18 AM

फरीदाबाद(महावीर): हरियाणा में बड़े मंत्री नहीं लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव, इस बयान पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने यू-टर्न लेेेते हुए दिल्ली में बयान जारी किया है कि कोई भी व्यक्ति टिकट मांग सकता है और इस मामले में अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति को करना है। अपने चंडीगढ़ में दिए मंत्रियों से संबंधित बयान पर पूछे सवाल में उन्होंने स्पष्ट कहा कि मंत्रियों को टिकट दिए जाने की बात किसी सवाल के जवाब में कही गई थी जिसे ट्विस्ट करके पेश किया गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा में हर व्यक्ति को टिकट मांगने का अधिकार है।  सूत्र बताते हैं कि शनिवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने चंडीगढ़ में पत्रकारवार्ता के दौरान बयान के बाद हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा थोड़ा नाराज नजर आ रहे थे। सूत्र बताते हैं कि अपनी नाराजगी जब रामबिलास शर्मा ने पार्टी नेताओं के सम्मुख रखी तो प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए यू-टर्न लेना पड़ा। ध्यान रहे कि रामबिलास शर्मा हरियाणा में भाजपा के कद्दावर नेता हैं और दिल्ली में 22 मार्च को हुई भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पूर्व हरियाणा चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व ओमप्रकाश धनखड़ के साथ-साथ रामबिलास शर्मा चुनाव लडऩे की इच्छा जता चुके हैं। 

kamal