23 सितंबर को कोई भी सत्संग या समुदाय के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं होने जा रही है: डेरा

9/21/2017 1:06:34 AM

चंडीगढ़: सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा ने आज कहा कि 23 सितंबर को समुदाय के उत्तराधिकारी का नाम तय करने के लिए कोई सत्संग या विशेष बैठक नहीं बुलाई गई है। डेरा ने दावा किया कि कुछ शरारती तत्व इस बारे में अफवाह फैला रहे हैं। इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम की दोषसिद्धि के बाद अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकता है।   

 

डेरा सच्चा सौदा अध्यक्ष विपासना इंसां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के उत्तराधिकारी के नाम पर किसी भी फैसले की घोषणा होने नहीं जा रही है। उन्होंने अपने Twitter हैंडल पर पोस्ट किये एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हमें पता चला है कि कुछ शरारती तत्व विभिन्न तरह की अफवाहें फैला रहे हैं। यथा सिरसा में डेरा सच्चा सौदा में 23 सितंबर को सत्संग होने जा रहा है। लेकिन इस तरह के किसी भी कार्यक्रम की योजना नहीं है।‘’