स्कूल बसें कर रही है मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, नहीं कोई सुरक्षा प्रबंध

5/4/2018 6:30:18 PM

जुलाना(विजेंदर): जुलाना की तहसील कार्यालय में परिवहन और शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों की बसों की जांच की। इस दौरान बसों में सुरक्षा के लिए लगे कैमरे और जीपीएस सही तरीके से काम न करते हुए पाए गए। वहीं बसों के चालक भी बिना वर्दी, जूतों के मिले। इस पर विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों पर सख्ती दिखाते हुए नोटिस देने का निर्णय लिया है।

आरटीओ विभाग ने कोर्ट के निर्देशानुसार जुलाना में निजी स्कूलों की बसों की जांच की, जिसमें स्कूलों की बसों में काफी खामियां पाई गई। जुलाना के सोनिया इंटरनेशनल स्कूल की 8 बसों में ना तो कैमरे काम कर रहे थे और ना ही जीपीएस सिस्टम चल रहा था। बसों में स्पीड गवर्नर भी नहीं था।

इस मामले में शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी स्कूलों की बसों में पाई गई खामियों को लेकर विभाग की ओर से स्कूल संचालकों को नोटिस दिया जायेगा, बसों को भी इम्पाउंड किया जा सकता है।

Shivam