कॉलेज में टीचर नहीं तो सड़कों पर उतरी छात्राएं, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

6/9/2022 3:35:50 PM

करनाल(ब्यूरो): बहतरीन शिक्षा को लेकर लाख दावें किए जाते हों लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ ओर ही निकल कर सामने आती है। आज भी प्रदेश के कई कॉलेजों में टीचरों की भारी कमी है लेकिन इस पर किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

करनाल के सरकारी गर्ल कॉलेज में टीचर की कमी होने के चलते ही छात्राओं ने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए टीचर उपलब्ध करवाने की मांग की ।

इस बात को लेकर जब प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टीचर एक साल से नहीं है और इसको लेकर कई बार अधिकारियों को पत्र भी लिख चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai