अभिभाषण में नहीं दिखा जनहित का कोई विजन : हुड्डा

3/2/2022 6:33:28 PM

चंडीगढ (धरणी): बजट सत्र का आगाज 2 मार्च को होने के बाद विपक्ष की भूमिका उम्मीदों के अनुरूप रही। विपक्ष का रुख बेहद आक्रामक आने वाले दिनों में रहेगा यह साफ हो गया। राज्यपाल अभिभाषण के बाद होने वाली चर्चा बारे बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के अनुसार सरकार का कोई जनहित विजन दिखाई नहीं दिया। अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत वरिष्ठ विधायक रघुवीर सिंह कादयान द्वारा की जाने की जानकारी देते हुए हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस के बहुत से विधायक इस पर बोलेंगे। पूरे जोर-शोर से मुद्दों को उठाते हुए जनविरोधी सरकार की पोल कांग्रेस पार्टी खोलेगी।

हुड्डा ने कहा कि इस बार रिसेस पीरियड के दौरान बजट को पढ़ने-समझने और फिर चर्चा करने के लिए तीन-चार दिन का पर्याप्त समय मिलेगा। जिसके लिए विपक्ष की पूरी तैयारी है। सरकार की गलत नीतियों को सदन के पटल पर उठाया जाएगा। अगर जन हितेषी बजट सरकार पेश करेगी तो ना केवल उसकी प्रशंसा करेंगे, बल्कि उसका स्वागत करेंगे। लेकिन ऐसी संभावनाएं कम है कि सरकार जन हितेषी बजट पेश करें। क्योंकि बहुत से बजट इस सरकार ने पेश किए सभी जन विरोधी-बिना विजन वाले- बिना सोच-विचार और बिना भविष्य वाले बजट सरकार ने पेश किए।  अगर बजट जनविरोधी हुआ तो उसका विरोध करने से कांग्रेस पार्टी पीछे नहीं हटेगी। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस जनहित में सरकार के साथ है। लेकिन अगर सरकार जनता के खिलाफ होकर कोई काम करेगी तो कांग्रेस पार्टी अपने विपक्ष के कर्तव्य को बड़ी बेहतरी से निभाएगी।

Content Writer

Shivam Yadav