जींद उपचुनाव: पूर्व विधायक हरिचंद मिड्ढा की पत्नी सहित सात उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

1/12/2019 2:41:48 PM

जींद: जींद विधानसभा के उपचुनाव को लेकर नामांकन करने वाले उम्मीदवारों में से सात उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया, जिनमें पूर्व विधायक दिवंगत हरिचंद मिड्ढा की पत्नी विद्यावती का नाम भी शामिल है। उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि नामांकन पत्र में पूरी जानकारी ने मिलने पर नामांकन रद्द किया गया है।

इन सात उम्मीदवारों के नामांकन हुए रद्द
विद्यावती पत्नी स्व. हरिचंद मिड्‌ढा
संदीप कुमार पुत्र रामफल
चरण सिंह पुत्र दरिया सिंह
अनिल कुमार पुत्र शीशराम
सुखबीर सिंह पुत्र प्रेम सिंह
सतेंद्र सिंह ढुल पुत्र परविंद्र सिंह ढुल
अंकुर शर्मा पुत्र राकेश शर्मा

वे उम्मीदवार जिनके नामांकन स्वीकार हुए
इनेलो उमेद सिंह
भाजपा डॉ. कृष्णलाल मिड्‌ढा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस रणदीप सिंह सुरजेवाला
भारतीय सामाजिक न्याय पार्टी कमल कुमार
राष्ट्रीय आजाद मंच पवन जैन
अंबेडकर समाज पार्टी राजपाल
रिपब्लिकन बैकवर्ड कांग्रेस राजेंद्र सिंह
सामाजिक न्याय पार्टी राधेश्याम
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी विनोद आसरी
राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी शीतल
पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक सुनीता
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया सुनील कुमार
निर्दलीय अंशुल कुमार सिंगला
निर्दलीय अशोक
निर्दलीय ओमप्रकाश
निर्दलीय कर्मवीर
निर्दलीय प्रभाती राम
निर्दलीय दिग्विजय सिंह चौटाला
निर्दलीय संत धर्मवीर चोटीवाला
निर्दलीय बिजेंद्र
निर्दलीय मांगेराम
निर्दलीय मास्टर रमेश खत्री
निर्दलीय रवींद्र कुमार
निर्दलीय संदीप कुमार
निर्दलीय सतपाल
निर्दलीय सुरेंद्र बीबीपुर
निर्दलीय हरीश कुमारे

बता दें कि शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित एसडीएम एवं जींद विधानसभा उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी वीरेंद्र सहरावत के कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच करने की प्रक्रिया पूरी हुई। इस दौरान नामांकन भरने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जींद के तहसीलदार प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। उपचुनाव की दौड़ में कुल 34 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, स्क्रूटनी के बाद अब 27 उम्मीदवार रह गए हैं, वहीं 14 जनवरी नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख निर्धारित की गई है, मतदान 28 जनवरी को होगा।

Shivam