अध्यापकों से स्टेट अवार्ड हेतु 20 जुलाई तक नामांकन आमंत्रित

7/7/2018 11:14:43 AM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा सरकार ने राजकीय स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों से वर्ष 2018 के लिए स्टेट अवार्ड हेतु 20 जुलाई, 2018 तक नामांकन आमंत्रित किए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने अवार्ड की सिफारिश के लिए कम से कम 50 अंक होने आवश्यक किए हैं। 

विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट अवार्ड के लिए नामांकन दाखिल करने वाले अध्यापकों की 2 श्रेणियां बनाई गई हैं। इनमें श्रेणी ए के तहत प्राइमरी टीचर, हैड टीचर, सी. एंड वी., टी.जी.टी. तथा ई.एस.एच.एम. तथा श्रेणी बी के तहत पी.जी.टी., हाई स्कूल हैड मास्टर तथा प्रिंसिपल शामिल हैं। 

Deepak Paul