गुहला सीट पर 22 में से 9 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द, 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में बचे

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 10:14 PM (IST)

गुहला/चीका(कपिल): विधानसभा चुनाव में गुहला से नामांकन भरने वाले 22 उम्मीदवारों में से 9 उम्मीदवारों के आवेदन स्कूटनी दौरान रद्द हो गए हैं, जबकि अब कुल 13 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। नामांकन वापस लेने की तारीख 16 सितंबर को है। 16 सितंबर को 3 बजे तक का समय चुनाव आयोग द्वारा इसके लिए निर्धारित किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी एस.डी.एम. गुहला कृष्ण कुमार ने बताया कि आज हुई स्क्रुटनी के दौरान 9 फार्म ऐसे पाए गए जो चुनाव आयोग की शर्तों को पूरा नहीं करते थे। उनकी कमियां देखते हुए उन्हें रद्द कर दिया गया है, जबकि अब 22 में से कुल तेरा उम्मीदवारों के नाम रह गए हैं।

जिनमें से यदि कोई नामांकन वापस लेता है तो उनके लिए 16 सितंबर बाद दोपहर 3:00 बजे तक का समय निर्धारित है। इसके पश्चात कोई फेर बदल संभावित नहीं है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रशासन वचनबद्ध है और प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर व्यवस्थाएं पूरी की हुई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static