corona से सुरक्षित नहीं नौनिहाल, विद्यार्थी बोले- शौचालयों में हाथ धोने के लिए साबुन तक नहीं हैं

3/12/2020 2:22:13 PM

हिसार (संदीप) : कोरोना वायरस को लेकर विद्यालय को लेकर हिसार के 1367 शिक्षण संस्थानों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने हिसार जिले के 849 सरकारी स्कूल व 450 प्राइवेट स्कूलों में कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने की एडवाइजरी जारी कर रखी है। निदेशालय के आदेश के बाद भी जिले के करीब 80 प्रतिशत विद्यालय एडवाइजरी की अनुपालना कर रहे हैं।

बुधवार को जब इस बारे में शहर के कुछ सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों से बातचीत को तो उन्होंने बताया कि हमारे स्कूल के शौचालयों में न हो तो हाथ धोने के लिए साबुन है व न ही किसी प्रकार का कोई नोटिस लगाया गया है। जिस पर कोरोना वायरस के बचने के उपाय लिखे हों। वहीं उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने भी हिसार जिले के 29 शिक्षण संस्थानों में भी कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। गवर्नमैंट कॉलेज ने कॉलेज कैंपस में कोरोना वायरस जागरुकता का बैनर लगा दिया है।

Isha