आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों पर श्रीनिवास गोयल को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

3/20/2019 10:14:28 PM

उकलाना(पासाराम): हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल को सिरसा संसदीय क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोपों पर नोटिस भेजा है और नोटिस का दो दिनों में जवाब मांगा गया है। उकलाना के वरिष्ठ भाजपा नेता व हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल को सिरसा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि 10 मार्च को देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी। जिसके चलते किसी भी सरकारी मशीनरी का प्रयोग करने पर पाबंदी लगा दी गई थी। 



लेकिन वीरवार को जब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा में भाजपा के कार्यक्रम में पहुंचे तो हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन श्रीनिवास गोयल सरकारी गाड़ी का प्रयोग करके उपरोक्त कार्यक्रम में पहुंचे। ऐसे में पार्टी के कार्यक्रम में सरकारी गाड़ी का प्रयोग करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। जिसके चलते चेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसके लिए अब चेयरमैन श्रीनिवास गोयल को 2 दिनों के अंदर अंदर चुनाव आयोग को अपना जवाब देना होगा कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता के दौरान सरकारी गाड़ी का प्रयोग करके चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन क्यों किया?

Shivam