हरियाणा के 193 गेस्ट टीचर्स को हटाने का नोटिस जारी

5/18/2018 12:54:55 PM

चंडीगढ़: हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग ने 193 गेस्ट टीचर्स को हटाने का फैसला लिया है। जिसको लेकर सभी गेस्ट टीचर्स को नोटिस भेज दिया गया है। वहीं व्यक्तिगत तौर पर विभाग नोटिस भेजने के पंद्रह दिन के भीतर मामले की सुनवाई भी करेगा। जिसके बाद उन्हें नौकरी से हटा दिया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार सरकार ने ये फैसला सुरेश राहेजा बनाम स्टेट ऑफ हरियाणा मामले में आए हाईकोर्ट के आदेशों के बाद लिया है। इसे लेकर विभाग को कोर्ट की कार्रवाई से पहले रिपोर्ट जमा करानी है। इसलिए सरकार ने सभी डीईओ-डीईईओ को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए है। 

Rakhi Yadav