Haryana Top10:DSP जोगिंदर शर्मा की याचिका पर हरियाणा सरकार को जारी हुआ Notice, IPS पदोन्नति पर लटकी तलवार, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

1/10/2024 10:14:43 PM

डेस्कः क्रिकेटर से DSP बने जोगिंदर शर्मा ने हरियाणा सरकार को बड़ा झटका दिया है। शर्मा ने सरकार की हरियाणा पुलिस सर्विस (HPS) वाले DSP को IPS प्रमोट करने की योजना के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसके बाद मंगलवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार और संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर दिया है। जिसमें डीएसपी जोगिंदर की दी दलीलों पर सरकार से जवाब मांगा है।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद खिलाड़ियों से मिले सीएम मनोहर, हरियाणा भवन में अर्जुन अवार्डियों को दिया सम्मान

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को अपने एक दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान जहां राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में जाकर मुलाकात की तो वहीं उन्होंने अर्जुन अवार्ड से पुरस्कृत प्रदेश के खिलाडिय़ों व उनके प्रशिक्षकों को हरियाणा भवन में सम्मानित किया।

15 से शुरू होगा ‘घर-घर कांग्रेस’; चंडीगढ़ में बनेगा चुनावी वॉर रूम, हुड्डा ने बताया इन मुद्दों के साथ मैदान में उतरेंगे

 हरियाणा में 15 जनवरी से  कांग्रेस ‘घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसका मकसद हर घर और हर वोटर तक कांग्रेस की नीतियों और सरकार की नाकामियों को पहुंचना है।  बुधवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया।

गांधी नगर पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में करेंगे शिरकत

गुजरात के गांधी नगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में शिरकत करने बुधवार को हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला गांधी नगर पहुंचे। इस दुष्यंत चौटाला ने नीदरलैंड्स की राजदूत महामहिम मरीसा गेरार्ड्स से मुलाकात की।

डिजिटल पेमेंट को लेकर रिक्शा चालक व सवारी में भिड़ंत, सड़क पर जमकर हुई मारपीट (Video)

जिले में ऑनलाइन पेंमेंट को लेकर सड़क 2 गुट आपस में भिड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार ई- रिक्शा सवारी ने डिजिटल किराया लेने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर रिक्शा चालक और सवारी में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में बदल गई। 

फर्जी मुठभेड़ मामले में स्पेशल स्टाफ प्रभारी बलवान और ASI मनजीत निलंबित

 हरियाणा के चरखी दादरी में फर्जी मुठभेड़ और दस लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप की लिखित शिकायत मिलने पर एसपी नितिका गहलोत ने स्पेशल स्टाफ प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह और एएसआई मनजीत को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा में किसानों के लिए खुशखबरी, फसल सिंचाई के लिए अब दिन में भी मिलेगी बिजली

बढ़ती ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ट्यूबवेलों पर दी जाने वाली बिजली सप्लाई के समय में परिवर्तन किया। किसान अब दिन के समय में अपने खेतों में पानी दे सकेंगे। अब सुबह 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 2 शिफ्टों में बिजली मिलेगी। 

बिट्टू बजरंगी के घर पहुंचे सीएम मनोहर, मृतक भाई को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को नूंह हिंसा के आरोपी व गौ रक्षा फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के घर पहुंचे। जहां सीएम खट्टर ने उनके भाई महेश पांचाल को श्रद्धांजलि दी। इस सीएम परिवार को ढांढस बधाया।  

डॉ. संदीप पाठक का शिक्षा मंत्री पर करारा हमला, बोले- अनपढ़ मंत्री की वजह से 500 से ज्यादा फाइलें धूल फांक रहीं

 आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने सुबह फतेहाबाद में फतेहाबाद, हिसार अर्बन, सिरसा और शाम को भिवानी में भिवानी महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

यही मेरा अपराध...अवॉर्ड न मिलने पर छलका गूंगा पहलवान का दर्द, कहा-भारत के लिए जीते हैं 5 मेडल

 जिले के सासरौली गांव के रहने वीरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलावन एक बार फिर से चर्चा में हैं। बीते दिनों महिला पहलवानों के समर्थन में गूंगा ने आवाज बुलंद की थी, उन्होंने अपना पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद लोगों ने वीरेंद्र सिंह की काफी सराहना की थी। 

कमरे में अंगीठी जलाकर सोए नवदंपती की मौत, एक दिन पहले थी पिता की तेरहवीं

 पानीपत जिले में कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे नव दंपती सुबह बेसुध मिले। मंगलवार की सुबह परिजनों ने दरवाजा तोड़कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal