बड़ी खबर: ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग को नोटिस

6/23/2021 4:26:51 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट को खाली हुए लगभग 5 माह का समय हो चुका है। लेकिन चुनाव आयोग द्वारा इस सीट पर अभी तक उपचुनाव करवाने को लेकर कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है। इसको लेकर ऐलनाबाद के कुछ मतदाताओं की तरफ से हाईकोर्ट के वकील संदीप गोयत ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजा है।

बता दें कि कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के समर्थन में इनेलो के एकमात्र विधायक अभय सिंह चौटाला ऐलनाबाद विधानसभा सीट से 27 जनवरी को इस्तीफा दे चुके हैं। जिसके बाद करीब 5 माह से इस क्षेत्र का कोई भी प्रतिनिधि विधानसभा में नहीं हैं। 

क्या कहा गया नोटिस में
नोटिस में कहा गया है कि नियमों के अनुसार 6 माह के अंदर रिक्त सीट पर चुनाव करवाना अनिवार्य है। 27 जुलाई को इस सीट को रिक्त हुए छह माह का समय पूरा हो जाएगा। चुनाव आयोग को चुनाव करवाने के लिए 42 दिन पूर्व अपनी कार्यवाही शुरू करनी पड़ती है। लेकिन इस मामले में अभी तक आयोग की तरफ से कोई ऐसा संकेत नहीं मिल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर के आने से पहले यह उपचुनाव करवाने का उचित अवसर है। अगर 15 दिन में आयोग ने कुछ नहीं किया तो इस बाबत हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की जाएगी।

Content Writer

Isha