अब डोंकी रूट से भेजने वाले एजेंटों पर होगी कार्रवाई, इस जिले के DSP ने दी जानकारी...

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 06:24 PM (IST)

करनाल : अमेरिका से भारत 104 लोगों को डिपोर्ट किया गया है, जिनमें 33 हरियाणा के रहने वाले हैं। वहीं करनाल जिले के 7 लोगों को डिपोर्ट किया गया है। अब गलत तरीके से विदेश जाने वालों के लिए करनाल प्रशासन ने शिकंजा कसने की बात कही है। करनाल के डीएसपी राजीव कुमार ने इसके बारे में जानकारी दी है। 

डीएसपी राजीव कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस के पास पिछले एक साल में करीब 144 केस दर्ज हुए हैं और 83 कबूतरबाजों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने कहा, जो लोगों को झांसा या गैर कानूनी तरीके से विदेश भेजते हैं उनमें 37 के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया हुआ है। पुलिस की तरफ से लगातार जांच की जा रही है।

PunjabKesari

शिकायत पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई- डीएसपी

डीएसपी ने कहा कि अभी जो अमेरिका से डिपोर्ट होकर हरियाणा के 33 लोग आए हैं उनमें 7 करनाल जिले के भी हैं, अगर की कोई शिकायत एजेंट के खिलाफ आती है तो उसमें सब तथ्यों को देखकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होनें कहा, बहुत सारे लोग बिना रजिस्टर्ड व बिना लाइसेंस के इमिग्रेशन का काम करते हैं, ऐसे एजेंटों से आमजन को बचना चाहिए। इनके पास कानूनी तरीके से ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है। 

डीएसपी ने लोगों से की अपील

डीएसपी ने लोगों से अपील है कि वो अपने बच्चों को गैर कानूनी तरीके से विदेश न भेंजें। अगर विदेश जाना है तो कानूनी तरीके से जा सकते हैं। गैर कानूनी तरीके से जाने में जान का हमेशा रहता और कानूनी डर अलग से रहता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static