हरियाणा में अब पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाएं हुई शुरू, छात्रों में भारी उत्साह

9/20/2021 12:36:39 PM

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): हरियाणा में अब पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाएं आरंभ हो चुकी हैं। कल तक जहां चौथी से 12वीं तक की कक्षाएं चल रही थी, वहीं आज से पहली कक्षा से तीसरी कक्षा तक की कक्षाएं भी शुरू हो गई। जिसके बाद अब प्रदेश के सभी स्कूलों में पहली से 12वीं तक की सभी कक्षाएं आरंभ हो चुकी हैं। 



स्कूलों के खुलने से जहां विद्यार्थी उत्साहित हैं, वहीं टीचर भी इसका स्वागत कर रहे हैं। यमुनानगर लेबर कॉलोनी स्कूल के मुख्याध्यापक सुखबीर सिंह का कहना है कि सभी बच्चों की थर्मल स्कैनिंग की गई, कमरे को सैनिटाइज किया गया, विद्यार्थियों को दिशा निर्देश दिए गए।  



इस बारे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह राणा ने बताया कि 23 जुलाई से छठी से आठवीं तक के स्कूल खोले गए थे। उससे पहले नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोले गए थे। विद्यार्थियों का अच्छा रिस्पांस आने के बाद अब सभी कक्षाओं को विद्यार्थियों के लिए खोल दिया गया है। विद्यार्थियों व अभिभावकों में भी काफी उत्साह है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar