कोरोना काल में नहीं चल पाईं किलोमीटर स्कीम , अब बसों के संचालकों मिलेगा ये लाभ... जानें

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 10:21 AM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना काल में किलोमीटर स्कीम के तहत नहीं चल पाईं बसों के संचालकों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। बस संचालकों को 35 प्रतिशत लीज चार्ज के हिसाब से 249 दिन का भुगतान किया जाएगा। परिवहन विभाग ने किलोमीटर स्कीम बस आपरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मांग को मानते हुए यह निर्णय लिया है। राज्य परिवहन निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि लीज पर चलने वाली 700 बसों के लिए 249 दिनों का फिक्स्ड कंपोनेंट भुगतान किया जाएगा।

यह भुगतान दो चरणों में बस संचालकों को 35 प्रतिशत लीज चार्ज के हिसाब से किया जाएगा 249 दिन का भुगतान किया जाएगा। पहला चरण 18 मई 2020 से 23 नवंबर 2020 यानी 190 दिन का है। दूसरा चरण 3 मई 2021 से 30 जून 2021 तक 59 दिन का रहेगा। यानी कुल 249 दिनों का फिक्स्ड कंपोनेंट भुगतान जारी किया जाएगा। हालांकि, लाकडाउन अवधि (25 मार्च, 2020 से 17 मई, 2020) के दौरान का भुगतान नहीं से किया जाएगा, क्योंकि उस समय पूरे देश में सार्वजनिक परिवहन है। पूरी तरह बंद था।

परिवहन विभाग ने सभी रोडवेज डिपो महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि भुगतान करते समय संबंधित डियो के रिकार्ड को आधार बनाया जाए। जब बसें नहीं चलीं, उन दिनों के किलोमीटर, बसों की संख्या और अवधि के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। यह फैसला उन सैकड़ों प्राइवेट बस संचालकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जिन्होंने कोविड काल में भारी आर्थिक नुकसान झेला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static