Big Breaking: हरियाणा में अब चौथी और पांचवीं की कक्षाएं भी होंगी शुरु, सरकार ने लिया फैसला

8/25/2021 8:17:14 PM

यमुनानगर (सुमित): हरियाणा सरकार ने चौथी और पांचवीं की कक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। एक सितंबर स्कूलों में चौथी और पांचवीं की कक्षाएं शुरु हो जाएंगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्कूलों में यह दोनों कक्षाएं कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए शुरु होंगी। यह जानकारी प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी स्थिति पूरी नियंत्रण में है। जिसको देखते हुए चौथी और पांचवीं की कक्षाएं शुरु करने का फैसला लिया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। बता दें अभी प्रदेश के स्कूलों में छठी से लेकर बारहवीं तक कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन अब 1 सितंबर से चौथी और पांचवीं की कक्षाएं भी शुरु होंगी। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

vinod kumar