अब घग्गर नदी से मिलेगा साफ पानी,  CM ने दी एस.टी.पी. संयंत्र लगाने की मंजूरी

7/22/2018 11:36:45 AM

चंडीगढ़ (पांडेय):  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि घग्गर नदी में हरियाणा की तरफ से जो भी पानी जा रहा है, वह साफ पानी होना चाहिए और इसके लिए विभिन्न स्थानों पर एस.टी.पी. तथा सी.टी.पी. स्थापित किए जाएं। उन्होंने यह निर्देश यहां उनकी अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि घग्घर नदी को साफ रखने के लिए पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों को साथ लेकर योजना बनाई जाए। बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि घग्घर को साफ रखने के लिए घग्घर परियोजना के तहत 46 एस.टी.पी., 3 सी.टी.पी. बनाए जा रहे हैं और 8 एस.टी.पी. निर्माणाधीन हैं तथा 20 प्रस्तावित हैं। बैठक में ग्लोबल सिटी परियोजना पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम के पास 1 हजार एकड़ भूमि पर ग्लोबल सिटी बनाई जा रही है और इसका मास्टर इंजीनियरिंग प्लान तैयार हो चुका है और उम्मीद है कि आगामी दिसम्बर व जनवरी तक प्लॉटों की नीलामी कर दी जाएगी।  
 

Deepak Paul