अब फतेहाबाद में भी होगी कोरोना की जांच, विभाग को मिली रैपिड टेस्ट किट

5/7/2020 3:13:02 AM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): कोरोना वायरस की जांच अब फतेहाबाद जिले में भी तुरंत हो सकेगी, इसके लिए करीब 600 रैपिड टेस्ट किट फतेहाबाद पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज लघु सचिवालय में इस किट से करीब 76 लोगों की जांच की गई। जिसमें लघु सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, मीडिया कर्मियों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल थे। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। 

स्वास्थ्य विभाग की डॉ. नेहा ने बताया कि स्वास्थ्य निदेशालय ने उन्हें यह रेपिड किट भेजी हैं। जिसका इस्तेमाल से कोरोना संदिग्ध जांच कर यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि वह संक्रिमत है या नहीं। उन्होंने बताया कि इस किट का प्रयोग मुख्य रूप से कंटोनमेंट जोन, स्वास्थ्य वर्कर्स, पुलिस कर्मचारी, मीडिया कर्मियों के साथ-साथ फील्ड में काम कर रहे लोगों के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग ने 600 किटें उपलब्ध करवाई हैं। अब तक जो जांच की गई है वे नेगेटिव पाई गई हैं।

Shivam