अब फरीदाबाद पुलिस खिलाएगी भूखों को खाना, ADGP ने किया रोटी बैंक का उद्घाटन

7/26/2019 6:12:25 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी):  कहते है भूखे को रोटी खिलाना सबसे बड़े पुण्य का काम है और ऐसा ही कुछ करने जा रही है फरीदाबाद की पुलिस। दरअसल  फरीदाबाद सेक्टर 17 पुलिस चैकी में एडीजीपी श्रीकांत जाधव और पुलिस कमीश्नर संजय कुमार ने गरीब बेसहारा लोगों व उनके परिवारों के लिये रोटी बैंक का उद्घाटन किया है, जहां शहर के हर सम्पन्न परिवार से दो रोटी स्वेच्छा से ली जायेंगी और सब्जी खुद पुलिसकर्मी बनाकर भूखें लोगों को दो वक्त का खाना देंगे।

इस मानवीय पहल की शुरूआत मुधबन से की गई थी अब हर जिलों में रोटी बैंक खोले जा रहे हैं। एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा कि पुलिसकर्मी होने से पहले वो एक इंसान है और वो चाहते हैं कोई भूखा न रहे। एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा ये पहल मधुबन से शुरू की गई और रेवाडी और अब फरीदाबाद में रोटी बैंक खोल दिया गया है। जहां दो - दो रोटी हर संपन्न परिवार से मांगी जाएगी और सब्जी खुद बैंक में ही तैयार होगी उसके बाद भूखे लोगों को खाना दिया जाएगा। इसके साथ - साथ उनके साथ ऐसी संस्थाए भी जुड रही हैं जो इन गरीब बच्चों की शिक्षा और नशेखोरी जैसी समस्या का भी समाधान करेंगी।

 

Isha