अब गांव में भी किसानों ने शुरू की भूख हड़ताल, सरकार को दी चेतावनी

12/29/2020 9:31:41 PM

सोनीपत (पवन राठी): केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर सिंघु बॉर्डर पर लगातार किसानों का धरना जारी है। वह अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। सिंघु बॉर्डर के बाद अब सोनीपत के गांव में भी किसान धरना व भूख हड़ताल पर बैठने लग गए हैं। सोनीपत के गांव भुर्री में किसान भूख हड़ताल पर तो है, साथ में उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि जब तक यह तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे जब तक उनका धरना जारी रहेगा।



धरना दे रहे किसानों का कहना है कि यह तीनों कृषि कानून किसानों के खिलाफ हैं। जब तक इन कानूनों को रद्द नहीं किया जाता तब तक वो 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे। इसके अलावा उनका अनिश्चितकालीन धरना भी जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए। नहीं तो ग्रामीण इसी तरह अपना धरना जारी रखेंगे।

vinod kumar