अब पानीपत, करनाल, और अंबाला जाना पड़ेगा महंगा, टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानिेए नए रेट

11/26/2023 11:24:33 AM

पानीपत:  नेशनल हाईवे अथारिटी (एनएचएआइ) ने जालंधर से पानीपत नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा, करनाल जिले में घरौंडा टोल और अंबाला में घग्गर टोल पर शनिवार से टोल टैक्स में भारी वृद्धि कर दी है। 

वहीं डबल क्रास करने पर 80 रुपये अतिरिक्त देना होगा। जालंधर से पानीपत तक 328 किलोमीटर लंबे हाईवे पर लाइट मोटर व्हीकल (कार, जीप व वैन) को 510 रुपये टोल शुल्क अदा करना होगा। लुधियाना में एनएचएआइ की तरफ से टोल टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ लोगों में आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है। जालंधर से पानीपत जाने वाले नेशनल हाईवे (44) की कुल लंबाई 328 किलोमीटर है। इस हाईवे पर तीन टोल प्लाजा आते है।

बता दें कि लाडोवाल टोल प्लाजा से गुजरने के लिए पहले कार, जीप व वैन के लिए 165 रुपये टोल था जिसे अब 215 रुपये कर दिया गया है। नेशनल हाईवे पर यहां सबसे ज्यादा टोल टैक्स वसूल किया जाता है। नया टोल टैक्स लागू होने पर कार चालकों को 50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। पहले कार चालक को सिंगल टैक्स के 165 रुपये चुकाने होते थे, अब उन्हें 215 रुपये अदा करने पड़ेंगे।

Content Writer

Isha